news
डमटाल - अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी जीप, एक की मौत
बीती मध्य रात्रि को राष्ट्रीय मार्ग नंगलभूर पर हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डमटाल निवासी विशाल मेहरा उर्फ शालू (27) पुत्र राजकुमार वार्ड नंबर 4 तहसील इंदौरा अपनी जीप में होशियारपुर से डमटाल जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय मार्ग नंगलभूर के समीप जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और वह उसके नीचे आ गया। हादसे में घायल विशाल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं उसके साथ बैठे उन्य व्यक्ति बलवीर सिंह को मामूली चोटें आईं हैं। नंगलभूर चौकी के आई.ओ. कुलदीप सिहं ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment
0 Comments