‘दिव्य हिमाचल’ के राज्य ब्यूरो प्रमुख सुनील शर्मा के निधन पर शोक

धर्मशाला –  हिमाचल’ के राज्य ब्यूरो प्रमुख सुनील शर्मा के आकस्मिक निधन पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। संघ के राज्य अध्यक्ष विरेंद्र चौहान, महासचिव नरेश महाजन, राज्य प्रेस सचिव संजय चौधरी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री शर्मा का निधन पत्रकारिता और बुद्धिजीवी वर्ग के लिए कभी न पूरी हो सकने वाली कमी है। उन्होंने भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की है।


कांगड़ा – दिव्य हिमाचल के राज्य ब्यूरो प्रमुख सुनील शर्मा के  निधन पर त्रिगर्त प्रेस क्लब जिला कांगड़ा पंजीकृत ने गहरा दुख प्रकट किया है। सोमवार को यहां क्लब की आपात बैठक बुलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि समारोह में क्लब के प्रधान सुरेंद्र कालड़ा ने सुनील शर्मा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया व दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की। क्लब के महासचिव राकेश कथूरिया ने इसे अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर अजय सहगल, संजय अग्रवाल, अमरीक राणा, अशोक रैना, गौरव कथूरिया, राजेश राजा व संदीप ओहरी सहित तमाम सदस्य मौजूद थे।
गगल – ‘दिव्य हिमाचल’ के राज्य ब्यूरो प्रमुख सुनील शर्मा के निधन पर गगल के पत्रकारों ने गहरा दुख जताया है। सोमवार को गगल के पत्रकारों ने पत्रकार परिषद के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र अनजान के नेतृत्व में  बैठक बुलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन भी रखा। श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र अनजान ने सुनील शर्मा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया व दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की।
पालमपुर – ‘दिव्य हिमाचल’ के शिमला ब्यूरो सुनील शर्मा की अकस्मात मृत्यु पर प्रेस क्लब पालमपुर ने शोक व्यक्त किया है। सोमवार को पालमपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने सुनील शर्मा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। साथ ही उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीव बाघला, रविंद्र सूद, नवीन पठानिया, सुरेश सूद, राकेश सूद, आदित्य सलूजा, आदित्य सूद, साहिल सन्नी, विनोद राणा, कुलदीप राणा, अमीर बेदी, अमर जंगी, जसवंत सिंह, संजय, गीतेश भृगु, अनिल, अनूप, गोपाल, राजेश, सूर्यवंशी, संजय सैणी आदि उपस्थित थे।
पालमपुर – हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने  दैनिक समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ के ब्यूरो प्रमुख सुनील शर्मा के अचानक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं। श्री चौहान ने कहा कि सुनील शर्मा एक युवा, मेहनती एवं निष्पक्ष व वरिष्ठ पत्रकार थे।  उनके निधन से पत्रकार जगत में जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें

#kangra himachal pradesh hindi news, #kangra latest news, #kangra latest news in hindi, #kangra local news hindi, #kangra news in english, #punjab kesari mews in hindi, #himachal news, #punjab kesari news, #himachal latest news in hindi,  #himachal local news in hindi, #divya himachal news in hindi,

Post a Comment

0 Comments