news
नशे की खेप लेकर घूम रहा था तस्कर, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक व्यक्ति को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने व्यक्ति को रंगे हाथों आधा किलो से अधिक चूरा-पोस्त (भुक्की) सहित कंदरोड़ी से पकड़ा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदौरा संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कंदरोड़ी गांव का एक व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी करता है, जिस कारण पुलिस उस पर पिछले काफी समय से नजर बनाए हुए थी और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत काम कर रही थी।
छौंछ खड्ड से 622 ग्राम चूरा-पोस्त सहित दबोचा
मंगलवार को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति नशीले पदार्थ की तस्करी करने जा रहा है तो नारकोटिक्स सैल की टीम ने छौंछ खड्ड में घूम रहे उक्त व्यक्ति को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उससे 622 ग्राम नशीला पदार्थ चूरा-पोस्त (भुक्की) पाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
#kangra hindi news,
#kangra latest news,
#kangra latest news in hindi,
#kangra local news hindi,
#kangra news in english,
#punjab kesari mews in hindi,
#himachal news,
#punjab kesari news,
#himachal latest news in hindi,
#indora news,#indora news in hindi,
#indora local news in hindi,
#himachal local news in hindi,
#divya himachal news in hindi,
छौंछ खड्ड से 622 ग्राम चूरा-पोस्त सहित दबोचा
मंगलवार को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति नशीले पदार्थ की तस्करी करने जा रहा है तो नारकोटिक्स सैल की टीम ने छौंछ खड्ड में घूम रहे उक्त व्यक्ति को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उससे 622 ग्राम नशीला पदार्थ चूरा-पोस्त (भुक्की) पाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
Post a Comment
0 Comments