हमीरपुर - ससुराल और मायके का मिला प्रोत्साहन, हमीरपुर की बेटी ने दिखाया हुनर, मिसेज इंडिया बनने को मंजिल के करीब पहुंची

यदि शादी के बाद भी बेटियों को सभी का प्रोत्साहन मिले तो बेटी बहू बन कर भी अपने जज्बे और जनून के बल पर दोगुणा जोश के...
यदि शादी के बाद भी बेटियों को सभी का प्रोत्साहन मिले तो बेटी बहू बन कर भी अपने जज्बे और जनून के बल पर दोगुणा जोश के साथ हर मंजिल को पा सकती है। ऐसा ही कर दिखाया है हमीरपुर की बेटी मीनाक्षी ने। ससुराल व मायके की ओर से मिले अागे बढ़ने के सहयोग के बाद मीनाक्षी अब मिसेज इंडिया का खिताब पाने के एक कदम ही दूर है। उसका कहना है कि जो ख्वाब उसने बचपन में संजोया था वह पहले मायके और फिर ससुराल जाने पर भी दफन नहीं हो पाया और परिजनों के सहयोग से बल्कि उस मुकाम को पाने में ज्यादा जोश मिला है। यही कारण है कि वह फाइनल पायदान में पहुंच गई है। अब देश भर की 48 सुंदरियों के बीच उसकी सीधी टक्कर है। 13 अप्रैल को दिल्ली में अंतिम दौर का मुकाबला होगा ओैर मीनाक्षी को उम्मीद है कि वह अपने परिजनों की उम्मीदों पर खरा उतर कर मुकाम को हासिल करेंगी और मिस इंडिया का ताज वह अपने नाम करेंगी। मीनाक्षी का लक्ष्य मिस वर्ल्ड तक का खिताब अपने नाम करने का है।
बेटियों को सभी का प्रोत्साहन मिले तो बेटी बहू बन कर भी अपने जज्बे और जुनून से हर मंजिल को पा सकती है मीनाक्षी मिसेज इंडिया का खिताब से एक कदम दूर है।

फैशन व सौंदर्य विशेषज्ञों के साथ तैयारी में जुटी मीनाक्षी मिसेज इंडिया प्लेटफार्म के ग्रैंड फिनाले में फाइनल में जीत हासिल करने के लिए इन दिनों वह फैशन और सौंदर्य विशेषज्ञों के साथ तैयारी में जुटी है। उसका कहना है कि मिसेज इंडिया प्रतियोगिता का फाइनल 13 अप्रैल को दिल्ली में होगा। मीनाक्षी का कहना है कि हिमाचल जैसे छोटे से राज्य और खास कर ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर मिसेज इंडिया क्वीन आॅफर सबस्टेंस के ग्रैंड फिनाले में अपने हुनर और प्रतिभा के बलबूते पर ही जगह बनाई जा सकती है। स्कूली समय में भी वह कई मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं। उसकी बेशक सरकारी स्कूल में शिक्षा हुई हो लेकिन उसका कहना है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी कम प्रतिभावान नहीं होते हैं, बस उन्हें मंच देने की जरूरत है और वह अपना हुनर वहां बखूबी दिखा सकते हैं।
पति का है ऑनलाइन बिजनेस 31 वर्षीय मीनाक्षी के पिता प्रेमसुख ठाकुर हमीरपुर के अणु स्थित बिजली बोर्ड में हेड ड्राफ्टमैन के पद पर कार्यरत है। उसकी स्कूली शिक्षा जमा दो तक की सरकारी कन्या स्कूल में और काॅलेज की शिक्षा मेडिकल में पीजी डिग्री काॅलेज हमीरपुर से पूरी हुई है। वैसे उनका पैतृक घर गांव सरकाघाट में है, लेकिन उनका सारा परिवार हमीरपुर में ही रहता है। बचपन से ही मीनाक्षी को माॅडलिंग का शौक रहा है और इसी शौक के चलते वह मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पहुंची है। मीनाक्षी कि शादी मुक्तसर पंजाब में हुई है और उनके पति गौरव दिल्ली में आॅनलाइन प्राइवेट बिजनेस चलाते है। 

Post a Comment

0 Comments