news
श्री चामुंडाजी - रामनवमी, मंदिरों में कंजक पूजन
श्री चामुंडाजी: रामनवमी के उपलक्ष्य पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में प्रदेश तथा बाहरी प्रदेशों से दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी। रविवार को दस हजार माता के भक्तोें ने दर्शन किए। सुबह से ही मंदिर में लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं, जो देर शाम तक वैसे ही देखने को मिलीं। भक्तों ने कन्य पूजन भी किया। इससे पूर्व अष्टमी की रात्रि मंदिर को 24 घंटे खुला रखा गया था। इसके उपरांत मध्य रात्रि मां चामुंडा को 108 प्रकार के विभिन्न व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। मंदिर प्रशासन के अलावा अमृतसर से श्रद्धालुओं ने 51 प्रकार, जालंधर वालों ने 31 प्रकार, लुधियाना वालों ने 21 प्रकार व पठानकोट वालों ने 11 प्रकार के भोग अर्पित किए। इसी दौरान लौकिक संगीत भी रात भर मंदिर चलता रहा। अंतिम नवरात्र पर इतनी भीड़ थी कि सुरक्षा कर्मियों को व्यवस्था बनाए रखने को काफी पसीना बहाना पड़ा व शात्रीय संगीत का भी कार्यक्रम हुआ
Post a Comment
0 Comments