जवाली - प्रदेश में 1136 कम्प्यूटर शिक्षकों की अनदेखी

जवाली —हिमाचल प्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक संघ की बैठक महाराणा प्रताप भवन लब जवाली  में हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दलजीत मन्हास ने की। दलजीत मन्हास ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षकों के वेतन में स्कूलों के अवकाश की कटौती बंद की जाए।   उन्होंने कहा कि कंपनी 1136 कम्प्यूटर अध्यापकों का शोषण कर रही है।  वर्ष 2001 में प्रदेश भाजपा सरकार ने ही स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की थी, लेकिन आज तक नियमितीकरण की पालिसी नहीं बन पाई है। 16 सालों से कम्प्यूटर शिक्षक शोषण का शिकार हो रहे हैं। कम्प्यूटर शिक्षकों ने प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग उठाई है कि कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाई जाए । इस मौके पर प्रदेश सलाहकार भुवनेश शर्मा, जिला प्रधान गगनदीप, लीगल कमेटी के सदस्य दिनेश धर्माणी, राजीव पठानिया, अनिल चौधरी, यशपाल सिंह, अरुण पगडोत्रा, सर्वजीत कौर, सरिता पठानिया, मंजु शर्मा, राम सिंह व कपिल चौधरी इत्यादि मौजूद रहे।


cetagory:news

Post a Comment

0 Comments